अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज दोपहर 12:30 बजे इटालियों से जवाब दर्ज कराने के लिए बुलाया था. राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर पहुचने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे थे. पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के वायरल वीडियो को लेकर जवाब दर्ज कराने के लिए वह यहां आए थे. मामले को लेकर महिला आयोग ने जवाब दाखिल कराने के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन उससे पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को वायरल वीडियो के सिलसिले में तलब किया गया था. महिलाओं को संबोधित करते हुए इटालिया का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था.
. @NCWIndia चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) October 13, 2022
आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने ट्वीट किया कि मुझे धमकाया जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मुझे धमकी दे रही हैं. पुलिस को भी बुला लिया गया है.
मंदिर और महिलाओं को लेकर वायरल हुआ था वीडियो
गोपाल इटालिया का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें गोपाल इटालिया मंदिरों और महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में गोपाल इटालिया कहते दिख रहे हैं कि मंदिरों में महिलाओं का शोषण होता है. कथा में जाकर मंदिरों में जाने से कुछ हासिल नहीं होता.
गुजरात में पेपर लीक यथावत, अब BBA-B.Com की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक
Advertisement