नई दिल्ली: सोमवार को एक बार फिर सत्ता और विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, सांसदों के विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई. राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अडानी समूह के मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर नारेबाजी की जा रही है. उसके बाद अडानी मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने काला कपड़ा पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
अडानी के खिलाफ विपक्ष एक बार फिर एकजुट होता नजर आ रहा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया. विपक्ष लगातार मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक हम 18 राजनीतिक पार्टी मिलकर संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं. इससे सत्यता बाहर आएगी और लोगों को पता चलेगा कि हम यह मांग क्यों कर रहे हैं. आप JPC से क्यों डर रहे हैं? आपके पास 2/3 बहुमत है और उसमें भी आप ही के सदस्य ज्यादा रहेंगे। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर कहा कि संसद में हमारी मांग JPC को लेकर है, ये मोदी जी और अडानी के हित में ही है. JPC के माध्यम से देश को समस्याओं पर चर्चा करने का मौका मिल जाता है. सरकार JPC की मांग इसलिए नहीं सुन रही क्योंकि दाल में कुछ काला है. मोदी जी और अडानी घबराए हुए हैं.
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. उम्मीद के मुताबिक कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके अलावा विपक्ष ने राज्यसभा में भी नारेबाजी की, हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
हंगामे की वजह से लोकसभा शाम 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Advertisement