मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर बनने वाली सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब उन्होंने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी तो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी इससे सहमत थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन तीन दिन में ही उनकी सरकार गिर गई थी.
Advertisement
Advertisement
फडणवीस ने क्या कहा?
फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमें राकांपा से प्रस्ताव मिला कि वह स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है. उनसे हमारी चर्चा हुई थी, उस समय हमारी शरद पवार से भी बातचीत हुई थी. यह शरद पवार से चर्चा के बाद ही तय हुआ था लेकिन सब कुछ तय होने के बाद वे कैसे बदल गए, यह आप सभी ने देखा है.”
क्या था पूरा राजनीतिक परिदृश्य?
महाराष्ट्र में 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियों ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन बाद में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में मतभेद हो गया था. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली थी. इस शपथ को लेकर विवाद हुआ था और सरकार तीन दिन के अंदर ही गिर गई थी. उसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार का गठन किया था. लेकिन यह सरकार भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर एक बार फिर से सरकार को गिराया और भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बना चुके हैं.
BBC के खिलाफ छापेमारी से तेज हुई सियासी बयानबाजी, कांग्रेस बोली- अघोषित आपातकाल
Advertisement