नागर विमानन प्राधिकरण ने सहयात्री द्वारा बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए के हवाले से बताया है कि एयर इंडिया पर ‘नियमों के उल्लंघन’ के लिए जुर्माना लगाया गया है.
Advertisement
Advertisement
डीजीसीए ने संबंधित एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. डीजीसीए के मुताबिक, वह अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे थे. डीजीसीए ने एयर इंडिया के उड़ान सेवा निदेशक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
यह घटना नवंबर की है लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद सामने आई है. इस मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. एयर इंडिया ने उस पर चार महीने के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह विमान अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी.
फ्लाइट में मैं नहीं महिला ने खुद पर किया पेशाब
फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में जब सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी के वकील शंकर मिश्रा ने दलील दी कि महिला की सीट तक पहुंचना संभव नहीं है. क्योंकि महिला की सीट ब्लॉक हो गई थी. वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि महिला ने खुद पर पेशाब किया था क्योंकि उसे असंयम नाम की बीमारी है. इसके पीछे तर्क देते हुए वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला कथक डांसर है और 80 फीसदी कथक डांसर्स को यह समस्या होती है.
बॉक्सर विजेंदर सिंह को भी मंच से उतारा गया, खिलाड़ियों ने कहा- हमें राजनीति से दूर रखें
Advertisement