बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके दैवीय दरबार को लेकर कई तरह के तर्क-वितर्क चल रहे हैं. जहां उनके समर्थक बड़ी संख्या में हैं वहीं उनका विरोध करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं. कोई उनके समर्थन में आवाज उठा रहा है तो कोई उन्हें चुनौती दे रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं.
Advertisement
Advertisement
उषा ठाकुर ने कहा कि जब भी देशद्रोही उठे, सनातन डटकर खड़ा हो गया. ऐसी साजिशें बरसों से चल रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले ये लोग देशद्रोही के अलावा कुछ नहीं हैं. इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री को योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन मिल चुका है. स्वामी रामदेव ने कहा है, “कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी उनके समर्थन में उतर चुके हैं.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में श्री राम चरित्र कथा का आयोजन किया गया था. इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा था, जिसमें अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने उन पर जादू-टोना करने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिव्य दरबार की आड़ में जादू टोने को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. तब से विवाद जारी है.
धीरेंद्र शास्त्री का विरोध
बागेश्वर के बाबा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि अगर बाबा सच में चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश का साढ़े चार लाख करोड़ के कर्ज को कागजों से समाप्त कर दें.
पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच बिजली गुल, इस्लामाबाद समेत 22 जिलों में छाया अंधेरा
Advertisement