कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन हो रहा है. सीएम की रेस में सिद्धारमैया का मुकाबला डीके शिवकुमार से है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसी भी वक्त सीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं. इसी बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बड़ा बयान सामने आया है.
Advertisement
Advertisement
बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है. हम इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है. मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है, मेरा आज जन्मदिन है तो यहां पर पूजा है और मैं मंदिर जाऊंगा. मुझे पार्टी के लिए जो भी काम करना था मैंने किया है. कर्नाटक की जनता का मुझ पर भरोसा है, उन्होंने मुझे 135 सीटें दी हैं, मैं और क्या उपहार मांग सकता हूं?
कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने ली विधायकों की राय, खड़गे को सौंपेंगे रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. उनकी ओर से सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है. यह लोग विधायकों से राय लेकर रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं और अपनी रिपोर्ट आज पार्टी के अध्यक्ष खड़गे को सौंप देंगे. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं. अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे.
कांग्रेस के पर्यवेक्षक भवर जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विधायकों से राय ली गई है. हम अब दिल्ली जा रहे हैं, हम रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस के अध्यक्ष को पेश करेंगे. विधायक दल का नेता कौन होगा यह अध्यक्ष तय करेंगे.
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कांग्रेस से कर्नाटक में मुस्लिम डिप्टी सीएम समेत पांच अहम मंत्री पद की मांग
Advertisement