सूरत: गुजरात के सूरत शहर में देर रात 3.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. देर रात 12.52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र सूरत से 27 किमी दूर दर्ज किया गया.
Advertisement
Advertisement
राज्य में सौराष्ट्र और कच्छ में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. भूकंप का केंद्र सूरत से 27 किमी दूर बताया जा रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले कच्छ के भचाऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भचाऊ में आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई थी.
फरवरी 8 झटके महसूस किए गए
गुजरात में फरवरी महीने के इन 11 दिनों में भूकंप के 8 झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप के झटके ज्यादातर कच्छ क्षेत्र में आए है. फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा तीव्रता वाला 3.8 भूकंप का झटका सूरत में महसूस किया गया है.
Advertisement