गांधीनगर: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं सामान्य स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. 12वीं की सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में नियमित परीक्षार्थियों का 73.27 प्रतिशत परिणाम है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.64 फीसदी कम है. इस साल 3.49 लाख छात्र पास हुए हैं. जिसमें छात्राओं का परिणाम 80.39 प्रतिशत, और छात्रों का 67.03 प्रतिशत रहा है. केंद्र के मुताबिक धांगध्रा सेंटर का सबसे ज्यादा रिजल्ट 95.85 फीसदी, सबसे कम रिजल्ट देवगढ़ बारिया सेंटर का 36.28 फीसदी रहा है. कच्छ जिले का सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी और दाहोद जिले का सबसे कम 54.67 फीसदी रिजल्ट आया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात शिक्षा बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक जनरल स्ट्रीम में 73.27 फीसदी छात्रों को पास घोषित किया गया है. इस तरह परीक्षा में शामिल होने वाले 4,77,392 छात्रों में से 3,49,792 छात्र पास हुए हैं. जबकि जो पिछले साल पास नहीं हुए थे ऐसे कुल 29,974 रिपीट कैंडिडेट्स में से 28,321 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 11,205 अभ्यर्थी पास हुए हैं. रिपीट कैंडिडेट्स का रिजल्ट 39.56 फीसदी रहा है. इस वर्ष भी छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले अधिक रहा. छात्राओं का रिजल्ट 80.39 फीसदी रहा है.
इस साल 12वीं की सामान्य स्ट्रीम में 1875 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया है. 21,038 छात्रों ने A2 ग्रेड हासिल किया है. 52,291 छात्रों ने B1 ग्रेड हासिल किया है. इसके अलावा 83,596 छात्रों को B2 ग्रेड और 1,01,797 छात्रों को C1 ग्रेड और 77,043 छात्रों को C2 ग्रेड मिला है. 12,020 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने D ग्रेड से कामयाबी हासिल की है.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह 8 बजे घोषित कर दिया गया है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा इस साल छात्र अपना सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजकर अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
मेडल बहाने हरिद्वार के गांग किनारे पहुंचे पहलवान, इंडिया गेट पर आमरण अनशन का किया ऐलान
Advertisement