सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. मनीष सिसोदिया घर से निकलने से पहले मां का आशीर्वाद लेते नजर आए. इसके साथ ही सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा “मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गाँव में जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.”
Advertisement
Advertisement
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. आज हर गुजराती खड़ा हो गया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा. जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे. लोग बहुत खुश हैं. लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक़्क़ी करें.
आबकारी नीति के मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है.
आबकारी मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में सिसोदिया को पहले आरोपी के रूप में नामित किया गया है और इस मामले में सिसोदिया से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि सिसोदिया के घर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. सिसोदिया के आवास पर कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने की आशंका के कारण यह कदम उठाया गया है. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घर के चारों ओर भारी मात्रा में तैनात किया गया है.
अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार के खिलाफ विज्ञापन, वित्त मंत्री निर्मला को वॉन्टेड बताया
Advertisement