नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रज भूषण शरण पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने संघ पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें 27 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विरोध करने वाले पहलवानों में से एक बजरंग पुनिया ने खाप पंचायतों से उनका समर्थन करने की अपील की थी.
24 अप्रैल को पूनिया ने कहा, ”पिछली बार हमसे गलती हुई थी. हम खिलाड़ी हैं, हम राजनीति नहीं जानते, आज हमें आपकी जरूरत है, हमारा साथ दें. इतने बड़े खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं. अगर अभी कुछ नहीं हुआ तो भविष्य में भी कुछ नहीं होगा. हमारी बहन-बेटियों की लड़ाई में हमारा साथ दें. यह लड़ाई एक बाहुबली के खिलाफ है.
जिसके बाद 25 अप्रैल की शाम तक कई खाप पंचायतें सक्रिय हो चुकी थीं. तय हुआ कि हम जंतर-मंतर जाएंगे और पहलवानों का समर्थन करेंगे. कुछ पंचायतें अभी भी बुलावे का इंतजार कर रही हैं. हालांकि पहलवानों के समर्थन पर सभी सहमत हो गए हैं. हरियाणा की विभिन्न खापों को मिलाकर बनी सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता जगबीर मलिक कहते हैं, ”हम अपनी बेटियों के साथ हैं.” वे जंतर-मंतर पर बैठकर रो रही हैं. उनके साथ जरूर कुछ हुआ है. वे पहलवान हैं, ऐसे कभी बैठकर रो नहीं सकती, सभी खाप पंचायतें उनके साथ हैं.
दिल्ली: धरना स्थल बन गया कुस्ती का अखाड़ा, पहलवान सड़क पर ही करने लगे अभ्यास
Advertisement