गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का ऐलान हो गया है. लोक गायक जिग्नेश कविराज मेहसाणा की खेरालू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मूल रूप से खेरालू के रहने वाले जिग्नेश कविराज इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
जिग्नेश कविराज खेरालू सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
जिग्नेश बारोट निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं. खेरालू सीट पर जिग्नेश कविराज के चुनाव लड़ने की संभावना है. खेरालू सीट पर ठाकोर समुदाय का दबदबा रहा है और जिग्नेश कविराज चुनाव लड़ने पर वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है.
कांग्रेस-आम आदमी पार्टी ने खेरालू सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
कांग्रेस ने खेरालू सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने खेरालू सीट से मुकेश देसाई को उम्मीदवार बनाया है. मुकेश देसाई एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और कई वर्षों से खेरालू में परोपकारी कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस ने मुकेश देसाई को पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था और इस वजह से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के भरत सिंह डाभी को 59847 वोट मिले थे जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश देसाई को 38432 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी ने भी खेरालू सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने खेरालू सीट से भगत पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
खेरालू सीट बीजेपी का गढ़ रहा है
खेरालू सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट पिछले चार बार से जीती है. 2002 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर रमीलाबेन देसाई चुनी गईं थीं. उसके बाद, भरत सिंह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीन बार (2002, 2012, 2017) के लिए चुने गए. भरत सिंह डाभी 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटन सीट से सांसद बने थे उसके बाद यह सीट खाली हो गई थी फिर हुए उपचुनाव में अजमलजी ठाकोर ने जीत हासिल की थी.
बीजेपी किसे टिकट देगी?
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं की है. ऐसी भी संभावना है कि बीजेपी खेरालू सीट से अजमलजी ठाकोर को दोबारा उतारेगी. हालांकि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जयराज सिंह भी इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं.
गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी की 11वीं सूची जारी, वराछा से अल्पेश कथिरिया लड़ेंगे चुनाव
Advertisement