चर्चित पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी आज पाई-पाई को मोहताज हो गया है. वह कभी हीरे को साथ रखकर सोता था वह आज एक पिज्जा भी नहीं खरीद सकता है. भगोड़े नीरव मोदी का बुरा दौर शुरू हो गया है. अब उसका जीवन कर्ज पर गुजर रहा है. उसकी कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (FDIPL) के खाते में सिर्फ 236 बचा है. कभी भारत के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शुमार नीरव मोदी आज कंगाल हो गया है.
Advertisement
Advertisement
हाल ही में खबर आई थी कि नीरव मोदी की जिंदगी कर्ज में कट रही है. उसके पास अदालती कार्यवाही के लिए भुगतान करने को भी पैसे भी नहीं हैं. नीरव मोदी की संपत्ति कुर्क करने के बाद से उसकी हालत और खराब हो गई है. दिवालिया नीरव मोदी के बुरे दिनों की शुरुआत साल 2019 में हुई जब वह लंदन पुलिस के शिकंजे में फंस गया था. नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद से उसके बुरे दिन शुरू हो गए थे.
नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक सहित भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का मामला, सरकारी कर्मचारियों को परेशान करने जैसे कई मामले दर्ज हैं. सीबीआई और ईडी की जांच के बाद पीएमएलए कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. नीरव मोदी के खिलाफ 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. फरवरी 2017 में नीरव मोदी ने बैंक से 8 किस्तों में 14 हजार करोड़ का लोन लिया था. उसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया था.
11000 करोड़ रुपये का मालिक
डायमंड किंग के नाम से मशहूर नीरव मोदी ने अमेरिका के व्हार्टन स्कूल से पढ़ाई करने के बाद साल 2010 में अपना ज्वैलरी ब्रांड शुरू किया था. उसकी डिजाइन की हुई ज्वैलरी की हॉलीवुड में काफी डिमांड थी. उसका ब्रांड इतना मशहूर हुआ कि साल 2017 में वो खुद फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 85वें नंबर पर पहुंच गए. उस वक्त नीरव मोदी के पास 1.73 अरब डॉलर यानी करीब 11000 करोड़ रुपए थे. लेकिन अब उसकी परेशानी बढ़ती जा रही है. पहले ही उसकी संपत्ति को कुर्क की जा चुकी है और अब वह आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस वापस लिया, तेज हुई सियासी बयानबाजी
Advertisement