वाराणसी: देश का पहला हाई लग्जरी क्रूज गंगा विलास अपनी पहली यात्रा के तीसरे दिन ही फंस गया है. वाराणसी से चलने वाला गंगा विलास क्रूज पानी कम होने के कारण बिहार के छपरा में फंस गया. कार्यक्रम के अनुसार पर्यटकों को छपरा से 11 किमी दूर डोरीगंज बाजार के पास चिरांड के पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण कराना है, जिसके लिए क्रूज तय मार्ग से छपरा पहुंचा, लेकिन गंगा नदी में पानी कम होने के कारण बीच में ही यह फंस गई.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने 13 जनवरी को दिखाई थी हरी झंडी
एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा. ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है. क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे.
गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा क्रूज
गंगा विलास क्रूज पानी के किनारे 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और पानी के बीच में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. जिसमें यात्रियों और चालक दल के लिए पीने का पानी भी नदी से लिया जाता है. नदी के पानी को आरओ सिस्टम द्वारा क्रूज पर शुद्ध किया जाता है जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा हुआ है. गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा क्रूज है, जिसकी लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर और गहराई 1.35 मीटर है. यह भारत के 27 नदियों से गुजरते हुए वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलेगी और कुल 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में अपना प्रतिनिधि चाहती है सरकार, कानून मंत्री ने CJI को लिखा पत्र
Advertisement