मुंबई: चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. बढ़ती जनसंख्या को लेकर कुछ लोगों ने गंभीर चिंता जताई है. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
उनका कहना है कि केंद्र सरकार को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके ऐसे सांसदों और विधायकों की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं.
बारामती में एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजित पवार ने यह बयान दिया था. एनसीपी नेता ने कहा कि हमारे देश की आबादी हर दिन बढ़ रही है. विलासराव देशमुख के शासनकाल में उन जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया गया था जिनके 3 से अधिक बच्चे थे.
हमने वह फैसला सावधानी से लिया लेकिन कुछ लोग जानना चाहते हैं कि उन सांसदों और विधायको को क्यों नहीं हटाया जाता जिनके 3 बच्चे हैं. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के पास विधायकों और सांसदों को अयोग्य ठहराने का अधिकार है. केंद्र सरकार को ऐसे सांसदों और विधायकों को अयोग्य ठहराकर अपनी शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए.
अजित पवार ने कहा कि तेजी से बढ़ती आबादी के लिए हम जिम्मेदार हैं. किसी भी धर्म या पंथ के लोगों को यह नहीं मानना चाहिए कि बच्चे भगवान का वरदान होते हैं. आखिर एक बच्चा भगवान का वरदान कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं को छूट दी जानी चाहिए जिनके बच्चे हों और फिर उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हो.
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश, नीतीश बोले- मैं किसी पद का दावेदार नहीं
Advertisement