गांधीनगर: गुजरात में स्वास्थ्य सेवा कितनी अच्छी है, इसका खुलासा राज्य सरकार के एक जवाब में हुआ है. विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हर जिले में ब्लड बैंक होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस विधायक के एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि राज्य के 33 में से 13 जिलों में एक भी ब्लड बैंक नहीं है. गुजरात सरकार ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक राज्य में 178 ब्लड बैंक हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्लड बैंक 5 प्रमुख शहर अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और जामनगर में हैं.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद की जमालपुर खाड़िया सीट से विधायक इमरान खेड़ावाला ने पूछा कि राज्य में कितने जिले हैं? जहां ब्लड बैंक नहीं है. इस सवाल के जवाब में गुजरात सरकार ने विधानसभा को बताया कि 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में ब्लड बैंक नहीं है. जिसमें नवसारी, अमरेली, तापी, बोटाद, आणंद, गिर सोमनाथ, दाहोद, छोटा उदयपुर समेत जिले शामिल हैं. यह भारत सरकार के उस दिशा-निर्देश का उल्लंघन है जिसमें कम से कम एक ब्लड बैंक होने की बात कही गई है.
नवसारी में भी ब्लड बैंक नहीं है
राज्य के जिस जिले में ब्लड बैंक नहीं है, उसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. सरकार के जवाब के अनुसार नवसारी जिले में ब्लड बैंक नहीं है. नवसारी जिले का गठन अक्टूबर 1997 में हुआ था. नवसारी को जिला बने 25 साल हो गए हैं. सीआर पाटिल यहां पिछले 14 साल से सांसद हैं. नवसारी जिला बनने से पहले यह सूरत का हिस्सा था. 1964 में जब सूरत जिले का पुनर्गठन किया गया, तो इसे वलसाड में मिला दिया गया था.
गुजरात के नए DGP के रूप में 1989 बैच के IPS अधिकारी विकास सहाय की स्थायी नियुक्ति
Advertisement