आज 26 जनवरी है जब देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन आज के ही दिन आने वाले भूकंप को गुजरात के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे. गुजरात के कच्छ में आए भूकंप की आज बरसी है. आज से 22 साल पहले गुजरात के कच्छ में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. इस भूकंप में 20 हजार लोगों की जान चली गई थी जबकि हजारों लोग बेघर हो गए थे. इसके अलावा 1.70 लाख लोग घायल हुए थे.
Advertisement
Advertisement
भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी
आज से ठीक 22 साल पहले कच्छ में आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी. इस भूकंप से कच्छ तबाह हो गया था. शुक्रवार 26 जनवरी 2001 को ठीक 8.45 बजे देश के साथ-साथ कच्छ जिला गणतंत्र दिवस मनाने में व्यस्त था. इसी बीच अचानक धरती हिलने लगी थी और देखते ही देखते सब कुछ तबाह हो गया था. रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था. इसका केंद्र भचाऊ तालुक से 12 किमी दूर था. इस भूकंप के एक झटके ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया था. इस भूकंप में गुजरात में 20 हजार लोगों की जान चली गई थी जबकि हजारों लोग बेघर हो गए थे. इस भयानक भूकंप में 4 लाख घर तबाह हो गए थे. इसके अलावा भूकंप ने गुजरात के 21 जिलों को प्रभावित किया था.
कच्छ के अलावा अन्य जिलों में भी मातम छाया रहा
गुजरात और खासकर कच्छ के लोग साल 2001 की 26 जनवरी को कभी नहीं भूल सकते. हजारों लोगों की जान लेने वाले भयंकर भूकंप के दो दशक बाद भी कच्छ के लोग उस दिन को नहीं भूले हैं. कच्छ के अलावा राज्य के 21 जिलों में 700 किमी के दायरे में इस भूकंप के असर को महसूस किया गया था. भूकंप से गुजरात के 18 शहर, 182 तालुका और 7904 गांव प्रभावित हुए थे. इसकी वजह से भुज, भचाऊ, अंजार और रापर जैसे इलाके बिल्कुल तबाह हो गए थे.
पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा, जानिए गुजरात से किसे मिला सम्मान
Advertisement