गांधीनगर: गुजरात में 15वीं विधानसभा का सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. 25 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार बजट पेश करेगी. विधानसभा सदन में बजट के अलावा आम चर्चा और सरकारी विधेयकों पर चर्चा होगी. उससे पहले अंकलाव से कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया. उसके साथ उनके साथ दानीलिमडा के विधायक शैलेश परमार भी उनके साथ मौजूद रहे उनको विधानसभा में उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Advertisement
Advertisement
अमित चावड़ा गुजरात कांग्रेस का वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना भी की, अमित चावड़ा के कार्यभार ग्रहण करने के समय कांग्रेस के 17 में से 4 विधायक अनुपस्थित रहे. जिसके बाद एक बार फिर पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आ गई है. क्योंकि इस पद को हासिल करने के लिए कई नेता लाइन में लगे हुए थे. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में अमित चावड़ा और उप नेता के रूप में शैलेश परमार के नाम की घोषणा की थी.
कौन हैं अमित चावड़ा?
आणंद के आंकलाव विधानसभा सीट से विधायक अमित चावड़ा का जन्म 24 अप्रैल 1974 को आंकलाव में हुआ था. 1995 में तकनीकी परीक्षा बोर्ड, गांधीनगर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की, अमित चावड़ा का भरत सोलंकी से घरेलू संबंध हैं. अमित चावड़ा भरत सोलंकी के चचेरे भाई हैं.
आंकलाव को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस के इस किला में सेंध लगाने की कोशिश की थी. लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी. तीसरी बार भी भारी बढ़त से चुनाव जीतने वाले अमित चावड़ा दिग्गज नेता ईश्वर सिंह चावड़ा के पोते और माधव सिंह सोलंकी के भतीजे हैं. वह गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मृदुभाषी और बहुत ही सौम्य छवि वाले अमितभाई का स्थानीय स्तर पर घनिष्ठ संपर्क है. वह अपने हर समर्थक को नाम से जानते हैं.
Advertisement