अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में गुरुवार, 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि दूसरे चरण की 93 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के ढाई करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले एक्जिट पोल्स की बारी है. ज्यादातर एक्जिट पोल में भाजपा एक बार फिर गुजरात की सत्ता में वापसी कर रही है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात एक्सक्लूसिव का एक्जिट पोल
गुजरात एक्सक्लूसिव ने एग्जिट पोल को लेकर एक सर्वे किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बना रही है. गुजरात एक्सक्लूसिव सर्वे में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 0-2 सीटें जा सकती है.
TV9 का एग्जिट पोल
TV9 ने बीजेपी को 125 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है, इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 03-05 सीटें मिल सकती है, जबकि अन्य को 03 से 07 सीटें मिलने का अनुमान है.
NEWS X EXIT POLL
न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गुजरात में सरकार बना रही है. न्यूज एक्स ने बीजेपी को 117 से 140 सीटें जबकि कांग्रेस को 34 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिल रही हैं.
2017 के एग्जिट पोल में किए गए थे दावे?
पांच साल पहले यानी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल की घोषणा की थी, जिसमें ज्यादातर ने दावा किया था कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बन रही है. हालांकि, सभी ने सीटों की अलग-अलग भविष्यवाणी की थी. लेकिन सबसे सटीक भविष्यवाणी इंडिया टुडे एक्सिस का था. इंडिया टुडे एक्सिस के मुताबिक बीजेपी को 99 से 113 सीटें जबकि कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
पिछली बार सभी एजेंसियों ने गुजरात में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी, वह भविष्यवाणी सही साबित हुई थी. हालांकि, सीट का अनुमान जरूरत से थोड़ा कम और ज्यादा था. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी.
गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 58.80% मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Advertisement