गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. 27 साल से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी अपना काम गिना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियां सरकार की नाकामी उजागर कर रही हैं. आइए बात करते हैं इस बार के चुनाव प्रचार में जिन मुद्दों की चर्चा हो रही है.
Advertisement
Advertisement
मोरबी त्रासदी
मोरबी में 30 अक्टूबर को मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज ढह गया था. इस हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. चूंकि यह घटना ताजा है, इसलिए इस बार यह मुद्दा और गुजरात चुनाव के दौरान गूंज रहा है. विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा से मृतकों के परिवारों को मुआवजा और रोजगार देने की मांग कर रहा है. हाईकोर्ट ने भी इस मामले में सरकार को फटकार लगा चुकी है.
विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है और पूछा जा रहा है कि यह ईश्वरीय कृत्य है या धोखाधड़ी का कार्य है. 2016 में, कोलकाता में एक फ्लाईओवर गिरने के बाद कई लोगों की मौत हो गई थी, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सरकार को घेर लिया और पूछा कि यह भगवान का कार्य है या धोखाधड़ी का कार्य है. पीएम मोदी का वह बयान इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब बंगाल में पुल गिरा था, तब भारत के प्रधानमंत्री ने ये ‘घटिया’ और ‘बेशर्मी’ वाला बयान चुनावों के दौरान चंद वोटों के लालच में दिया था,
क्या आज प्रधानमंत्री इसी भाषा का इस्तमाल करेंगे? pic.twitter.com/t4GOFABiet
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 30, 2022
गुजरात पहुंचा ‘बाबा का बुलडोजर’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए सूरत पहुंचे, उनके साथ गुजरात विधानसभा चुनाव में बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है. चुनाव प्रचार के दौरान यहां यूपी स्टाइल में बुलडोजर देखा गया. सीएम योगी सूरत के गोडदरा इलाके में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जनसभा से पहले बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से ही बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे. इससे पहले भी सीएम योगी गुजरात में जिन जगहों पर चुनावी प्रचार के लिए जाते हैं सभा स्थल पर उनके स्वागत के लिए बुलडोजर खड़ा कर दिया जाता है.
गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, अब्डासा के उम्मीदवार ने बीजेपी को दिया समर्थन
Advertisement