गांधीनगर: 2015 में आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब भाजपा में शामिल हो गए है. मौजूदा वक्त में वह भाजपा के विधायक हैं. 2015 में गुजरात की शांति और सुरक्षा को हिला देने वाले हार्दिक पटेल ने आज विधानसभा में राज्य के गृह विभाग के काम की तारीफ की. हार्दिक पटेल ने विधानसभा सदन में कहा, 22 साल पहले गुजरात का क्या हाल था. आज खुशी इस बात की है कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार और मजबूत हुई है और गुजरात को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है.
Advertisement
Advertisement
सीजे चावड़ा ने हार्दिक पटेल पर कसा तंज
हार्दिक पटेल द्वारा गृह विभाग की तारीफ करने के बाद कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने राज्य पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जिन लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज है वह आज देशभक्ति की बात करते हैं. हार्दिक पटेल ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ देशद्रोह नहीं बल्कि राजद्रोह का केस है, कांग्रेस को हमारी देशभक्ति कैसे पता है. हम उस सरदार के वंशज हैं जिसे कांग्रेस सरदार नहीं मानती है.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर लगाया था गंभीर आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैंने राहुल गांधी से कई बार कहा कि यहां आपको उद्योग पर गाली नहीं देनी चाहिए. आपको लोकल मुद्दों को लेकर राजनीति में आगे बढ़ना होगा, उन्होंने कभी नहीं किया. हां, आपको नेताओं ने लोकल मुद्दे बताने की जगह कहां से अच्छा चिकन सैंडविच मिलता है, वो बताया होगा. कोई उद्योगपति अपनी मेहनत से बना है, अगर कोई उद्योगपति मेहनत करता है तो हम उसपर ये लांछन नहीं लगा सकते कि सरकार उसको मदद कर रही है. हर मुद्दे पर आप अडानी, अंबानी को गाली नहीं दे सकते. अगर प्रधानमंत्री गुजरात से हैं तो आप उसका गुस्सा अडानी, अंबानी पर क्यों उतार रहे हैं.
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- पुलिस क्या कर रही अमृतपाल क्यों नहीं हुआ गिरफ्तार?
Advertisement