अहमदाबाद: कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ओखा सागर से 300 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किलो हेरोइन ड्रग्स जब्त की गई. इसके साथ ही नाव पर सवार 10 पाकिस्तानी नागरिकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. नशीले पदार्थ के साथ 6 पिस्टल और 120 कारतूस जब्त किए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
डीजीपी आशीष भाटिया की प्रेस कांफ्रेंस
डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि ओखा सागर से 300 करोड़ से अधिक की नशीली दवाओं के मामले में अंतर-एजेंसी समन्वय ने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है. जेएम पटेल एटीएस पीआई को पूरे ऑपरेशन की जानकारी मिली थी. ड्रग्स के साथ हथियारों की डिलीवरी की भी सूचना मिली थी. 1992 के बाद पहली बार तट से हथियार जब्त किए गए हैं. सूचना के आधार पर एटीएस और कोस्ट गार्ड ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया. यह ऑपरेशन काफी जोखिमों से भरा था.
डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि ऑपरेशन पांच से छह दिनों तक चला. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हथियार गैस सिलेंडर में रखे हुए थे. नाव में प्रयुक्त गैस की बोतलों में हथियारों को छुपाया गया था. ड्रग्स और हथियार के साथ पाकिस्तान के बलूचिस्तान निवासी 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से इटली निर्मित पिस्टल मैगजीन व कारतूस बरामद किया गया है. टीम को पांच दिनों तक समुद्र में रहना पड़ा था.
डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक गुजरात पुलिस और भारतीय तट रक्षक ने इसमें 10 पाकिस्तानियों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. 300 करोड़ रुपए की 40 किलो हेरोइन के साथ 12 मैगजीन,120 कारतूस जब्त किए गए हैं. इन्हें गैस सिलेंडर में छुपा कर रखा गया था. नाव को ओखा बंदरगाह पर लाया जा रहा है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी नाव से जब्त किए गए हथियारों को किसने मंगवाया था और किसे देना था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और मोबाइल डाटा एनालिसिस जारी है.
सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की, शुरू हुआ विवाद
Advertisement