अहमदाबाद: एटीएस गुजरात की गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय जलक्षेत्र में 10 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव जब्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस नाव में हथियार, गोला-बारूद मिले हैं. इसके साथ ही 40 किलो नशीला पदार्थ भी मिला है. जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
25/26 दिसंबर की रात के दौरान, विशिष्ट खुफिया इनपुट पर, ICG ने रणनीतिक रूप से अपने जहाज ICGS अरिंजय को काल्पनिक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के आसपास के क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात किया. इस बीच, 26 दिसंबर की सुबह भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव जिसका नाम अल सोहेली है को संदिग्ध रूप से चलते देखा गया. जिसके बाद गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड ने कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया.
भारतीय कोस्ट गार्ड की टीम मुश्किल हालात में पाकिस्तानी बोट पर सवार हो गई. जांच के दौरान चालक दल का व्यवहार संदिग्ध पाया गया. नाव के अंदर से 300 करोड़ रुपये के हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ मिले थे. तटरक्षक ने नाव और चालक दल को गिरफ्तार कर लिया है. नाव को आगे की जांच के लिए ओखा लाया गया है.
पिछले 18 महीनों में भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात का यह सातवां संयुक्त अभियान है. गुजरात से मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद एटीएस काफी सक्रिय हो गई है. इस दौरान 44 पाकिस्तानी, 7 ईरानी, 1930 करोड़ रुपए कीमत का 346 किलो ड्रग्स जब्त किया गया है.
सीएम की किसी भी बैठक में मंत्रियों और अधिकारियों के मोबाइल फोन ले जाने पर लगा रोक
Advertisement