गांधीनगर: गुजरात में बीजेपी किसी भी विधायक या सांसद के किसी रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी. राज्य भाजपा संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया है. भरूच के बीजेपी सांसद मनसुख वसावा की बेटी ने टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया कि किसी भी सांसद या विधायक के रिश्तेदार को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
इस बात की जानकारी खुद मनसुख वसावा ने ट्वीट कर दी. वसावा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के फैसले का स्वागत किया है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी, वह उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. इस बीच गुजरात में टिकट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्य चुनाव समिति की बैठक तीसरे दिन भी जारी है.
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत एक दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ होगा.
गुजरात में वर्तमान में कुल 4.90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.534 करोड़ पुरुष, 2.37 करोड़ महिला और 1,417 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस साल विधानसभा चुनाव में 3.24 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 182 मॉडल मतदान केंद्र होंगे. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 33 मतदान केंद्रों पर युवा मतदान दल होंगे.
गुजरात चुनाव से पहले ‘आप’ को लगा बड़ा झटका, इंद्रनील की घर वापसी
Advertisement