बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 182 सीटों में से 181 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसमें बीजेपी की ओर से आज तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. मानसा सीट से जेएस पटेल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा खेरालू से सरदार चौधरी को टिकट दिए जाने पर वहां खुशी का माहौल है. खेरालू से जयराज सिंह परमार को टिकट नहीं मिला है जिससे उनको बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा गरबाडा सीट से महेंद्र भाभोर को बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. अभी भी मांजलपुर को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
Advertisement
Advertisement
वडोदरा की मांजलपुर सीट से प्रत्याशी अभी तय नहीं है. कमलम में लंबे मंथन के बाद 3 दावेदारों के नाम को सील कर दिया गया है. कल दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है. मांजलपुर के मौजूदा विधायक योगेश पटेल 7 बार चुनाव जीत चुके हैं. अगर भाजपा यहां से नो रिपीट थ्योरी अपनाती है तो दूसरा चेहरा तलाशना मुश्किल हो जाएगा.
बागी नेताओं ने बढ़ा दी पार्टी की चिंता
खास बात यह है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार सीटें पर अब भी पेंच फंसा हुआ है. पार्टी को लग रहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी फैक्टर और गुजराती अस्मिता के नाम पर जीत हासिल करेगी. आम आदमी पार्टी की एंट्री से विपक्ष के वोट बिकने की उम्मीद है. इसका फायदा बीजेपी को होता नजर आ रहा है. हालांकि इस बीच बागियों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
Advertisement