अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को सेमीफाइन माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 10 मई को मतदान है और नतीजे 13 मई को आएंगे. इस चुनाव में गुजरात के नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कर्नाटक में गुजराती समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं. अब बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात से कर्नाटक में 125 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की फौज भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार और संगठन के 6 नेता भी लगातार कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा 15 अप्रैल के बाद बीजेपी के प्रदेश नेता कर्नाटक के दौरे पर भी जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को दी गई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 125 कार्यकर्ता प्रचार करेंगे
सूत्रों के मुताबिक गुजरात बीजेपी के नेता 15 अप्रैल से कर्नाटक में डेरा डालेंगे. इसके लिए प्रदीप सिंह वाघेला, गणपत वसावा, प्रवीन माली, जीतू वाघानी, पूर्णेश मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेंद्र पटेल पहली बार किसी दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. उन्होंने हाल ही में कर्नाटक में गुजराती समाज के साथ बैठकें कीं थी. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को कर्नाटक अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में गुजरात के 6 बड़े नेता और 125 कार्यकर्ता प्रचार करेंगे.
पिछले चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से 9 सीटें कम थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. कुछ वक्त के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार भी चलाया था. लेकिन अब सत्ता पर भाजपा काबिज है.
गुजरात सरकार का फैसला, बिजली लोड पर किसानों को पेनल्टी से छूट, चार्ज कंपनी उठाएगी
Advertisement