गांधीनगर: प्रांतिज से भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह परमार के खिलाफ कथित तौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला ने सिरोही थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि अगस्त 2020 में वह गजेंद्र सिंह परमार के साथ जैसलमेर जा रही थी, जब वह आबू रोड पर पहुंची तो परमान ने महिला के साथ मौजूद उसकी नाबालिग बेटी के साथ शारीरिक छेड़खानी की थी. इस घटना को लेकर याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
Advertisement
Advertisement
सिरोही पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं जिसकी वजह से पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद न्यायालय के आदेश के आधार पर गजेंद्र सिंह चौहान व धमकी देने वाले महेश पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
प्रांतिज विधायक गजेंद्र सिंह परमार लगातार विवादों में रहते हैं. 8 अगस्त 2020 को एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर गजेंद्र सिंह परमार के साथ राजस्थान के जैसलमेर जा रही थी. गाड़ी जब आबू रोड पहुंची तो उसे उल्टी होने लगी और वह कार से नीचे उतर गई. कुछ देर बाद उसकी छोटी बेटी भी घबराकर बाहर आई और कहा कि वह जैसलमेर नहीं जाएगी. हालांकि उसने इसका कारण नहीं बताया, इसी दौरान महिला और गजेंद्र सिंह के बीच कहासुनी भी हो गई थी, जिसके बाद सभी लोग जैसलमेर जाने के बजाय अहमदाबाद लौट गए थे.
इसी बीच गजेंद्र सिंह के खिलाफ महिला द्वारा शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमा चल रहा था. लगातार मिल रही धमकियों के चलते याचिकाकर्ता महिला ने 5 मार्च 2022 को जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसमें उसने नाबालिग बेटी के शारीरिक शोषण का उल्लेख किया था. जिसके आधार पर सिरोही थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच साबरकांठा जिला बैंक के अध्यक्ष महेश पटेल महिला के घर गए और जान से मारने की धमकी दी.
इस गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद विधायक गजेंद्र सिंह परमार और महेश पटेल के खिलाफ सिरोही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
खेल मंत्री से मिलने के बाद पहलवानों ने खत्म किया धरना, कमेटी का गठन, 4 हफ्ते जांच की जाएगी पूरी
Advertisement