गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए प्रचार थम गया है. अब दूसरे चरण (5 दिसंबर) के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी पर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री मोदी 1 और 2 दिसंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस बीच पीएम मोदी कुल 7 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी एक दिसंबर को पहले चरण के मतदान के बीच पंचमहल के कालोल, छोटाउदेपुर, बोडेली और हिम्मतनगर में रैलियां करेंगे. यहां पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. पीएम मोदी की रैली सुबह 11 बजे कालोल, दोपहर 12.30 बजे बोडेली और दोपहर 2.45 बजे हिम्मतनगर में होनी है. उसके बाद गुरुवार रात पीएम मोदी गांधीनगर में रहेंगे.
उसके बाद 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी बनासकांठा के कांकेरेज, पाटन और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे. कांकरेज में सुबह 11 बजे, पाटन में दोपहर 12.30 बजे, सोजितरा में दोपहर 2.45 बजे और अंतिम रैली अहमदाबाद में शाम 7 बजे होगी.
गुजरात चुनाव के लिए पीएम मोदी ने 20 नवंबर को सोमनाथ मंदिर जाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. दो दिसंबर को अहमदाबाद में रोड शो और रैली के साथ भाजपा का प्रचार अभियान समाप्त होगा.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी अब तक 20 रैलियां कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने दो कार्यक्रमों में शिरकत की है. दूसरे चरण के मतदान से पहले, पीएम मोदी गुजरात में 27 सभाओं को संबोधित कर सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 34 जनसभाओं को संबोधित किया था.
गुजरात में शायद खाता भी नहीं खोल पाएगी आप…अमित शाह की भविष्यवाणी
Advertisement