गांधीनगर: गुजरात में 15वीं विधानसभा का सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. 25 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार बजट पेश करेगी. विधानसभा सदन में बजट के अलावा आम चर्चा और सरकारी विधेयकों पर चर्चा होगी. संविधान के अनुच्छेद 176(1) के अनुसार यह वर्ष का पहला सत्र है. लिहाजा 23 फरवरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत विधानसभा सदन को संबोधित करेंगे. जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
24 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा
विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2023-24 का बजट 24 फरवरी को विधानसभा सदन में पेश किया जाएगा. चूंकि यह सत्र बजट सत्र है, इसलिए बजट पर सामान्य चर्चा और मांगों पर चर्चा के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी. विधानसभा में पेश होने वाले बजट को लेकर 16 बैठकें होंगी और इनमें बजट को लेकर चर्चा की जाएगी.
विधानसभा सत्र के दौरान 25 कार्य दिवस होंगे
सत्र के दौरान, सरकारी विधेयकों और सरकारी कार्यों पर चर्चा के लिए पांच बैठकें आयोजित की जाती हैं. जिसके तहत सरकारी विधेयकों और सरकारी कामकाज के मुद्दों पर चर्चा होगी. विधानसभा सत्र के पहले एक घंटे में प्रतिदिन प्रश्नकाल होगा. जबकि विधानसभा सत्र के दौरान 25 कार्य दिवस होंगे.
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर आए लोग
Advertisement