अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे.
Advertisement
Advertisement
भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला, मतदान से पहले हार्दिक ने अपने घर पर पूजा की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करें. बीजेपी ने जो गुजरात के लिए काम किया है तो सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें.
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने बोरसद में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा, “प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा.”
CRPF की महिला बटालियन को अहमदाबाद में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. CRPF कमांडेंट विद्या एम. ने बताया, “हम नागपुर से अहमदाबाद चुनाव के लिए आए हैं. हम अहमदाबाद में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
दांता के कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी का फिल्मी अंदाज में अपहरण! बीजेपी पर आरोप
Advertisement