गांधीनगर: गुजरात में स्थानीय स्वराज चुनाव को लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद झवेरी आयोग की रिपोर्ट जल्दी से सार्वजनिक करने की मांग किया. कांग्रेस ने कहा कि रिपोर्ट जारी नहीं होने के चलते पंचायत चुनाव ठप हो गया है. सरकार अपने प्रशासकों की नियुक्ति कर रही है.
Advertisement
Advertisement
नौ माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं जारी किया गया
कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने राज्यपाल के समक्ष पेश होते हुए कहा कि जनता के निर्वाचित सदस्यों के शासन को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षित 10 फीसदी सीटों को खत्म कर सरकार आयोग का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिपोर्ट नहीं दे रही है. जिसके लिए राज्यपाल को कदम उठाने की आवश्यकता है. झवेरी आयोग की रिपोर्ट तीन महीने में प्रस्तुत की जानी थी लेकिन आज 9 महीने बाद भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है. रिपोर्ट जारी नहीं होने की वजह से पंचायत चुनाव ठप पड़ गया है.
इस रिपोर्ट के सार्वजनिक न होने से स्थानीय लोगों का मसला भी प्रभावित हो रहा है. साथ ही कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनका काम भी नहीं निपटाया जा रहा है. कांग्रेस ने राज्यपाल से आयोग की रिपोर्ट शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि गुजरात में ओबीसी समुदाय के राजनीतिक वजूद को मिटाने की बीजेपी की साजिश है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी तूल पकड़ सकता है. 2024 के लोकसभा चुनावों के आसपास कांग्रेस स्थानीय चुनावों के लिए प्रयास कर रही है.
अतीक अहमद को लेने यूपी पुलिस फिर अहमदाबाद पहुंची, दोपहर 3 बजे जेल से होगी रवाना
Advertisement