अहमदाबाद: बीजेपी ने इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीजेपी ने इस बार 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं इस बार कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, कांग्रेस पिछले 27 सालों से 50 से ज्यादा सीटें जीत रही थी. वही कांग्रेस 2017 में 80 सीटों पर पहुंच गई थी. लेकिन इस बार हाईकमान काफी परेशान हो गया है क्योंकि कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस इस बार के नतीजों को लेकर मंथन करेगी. इसके लिए कांग्रेस ने 3 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में बड़े सांगठनिक बदलाव के आसार
गुजरात में हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. जिसमें तीन लोगों को शामिल किया गया है. इस समिति का अध्यक्ष नितिन राउत को बनाया गया है. जबकि डॉ. शकील अहमद खान और सप्तगिरी शंकर उलाका को सदस्य बनाया गया है. समिति एक सप्ताह के भीतर गुजरात की हार के कारणों और परिणामों पर एक रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी. उसके बाद संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आलाकमान गुजरात में संगठन में बड़ा बदलाव करेगा.
बीजेपी ने बनाया सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही बीजेपी ने गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. बीजेपी ने 1985 में कांग्रेस के 149 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नरेंद्र मोदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में सबसे अधिक 127 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. अब दो दशकों के बाद भूपेंद्र पटेल ने भाजपा के लिए सबसे अधिक सीटें जीती हैं.
आप ने 5 सीटों पर जीत हासिल की
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पहली बार सभी 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें से वह केवल 5 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतने में सफल रही. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाकर भाजपा के लिए जीत का रास्ता साफ कर दिया था. पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत अन्य दिग्गज उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था.
सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी परेशानी
Advertisement