गांधीनगर: गुजरात विधानसभा से पहले कांग्रेस विधायक मोहन सिंह राठवा भाजपा में शामिल हो गए हैं. छोटा उदयपुर सीट से मोहन सिंह राठवा ने इस्तीफा दे दिया है. इस दलबदल के बाद भारतीय जनता पार्टी पावी जेतपुर सीट से मोहन सिंह राठवा के बेटे को टिकट दे सकती है.
Advertisement
Advertisement
मोहन सिंह राठवा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
छोटा उदयपुर से कांग्रेस विधायक मोहन सिंह राठवा ने गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह राठवा ने जगदीश ठाकोर को पत्र लिखकर कहा, मैं मोहन सिंह राठवा विधायक, छोटा उदेपुर-137 विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं, जिसे मैं आपसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं.
गुजरात विधानसभा में वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह राठवा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह राठवा के बेटे राजू राठवा बीजेपी के टिकट पर जेतपुर पावी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, चर्चा यह भी है कि नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. सुखराम राठवा भी बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं.
मोहनसिंह राठवा 50 साल तक कांग्रेस में रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठवा 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से वे 10 बार विधायक चुने गए हैं. आदिवासी वोटों को हथियाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस में सेंध लगाकर बड़ा खेला कर दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव: AAP की 12वीं सूची जारी, देहगाम सीट से युवराज सिंह का नाम लिया गया वापस
Advertisement