गांधीनगर: गिर सोमनाथ विधायक विमल चुडास्मा को अदालत ने 6 महीने कैद की सजा सुनाई है. गिर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चुडास्मा को मालिया कोर्ट ने 6 महीने कैद की सजा सुनाई है. मामले में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई गई है. खास बात यह है कि यह सजा 2010 के चोरवाड में मारपीट मामले में सुनाई गई है.
Advertisement
Advertisement
2010 में मीत वैध और हरीश चुडास्मा पर हमला किया गया था. इस मामले में मालिया कोर्ट ने गिर सोमनाथ के कांग्रेस विधायक विमल चुडास्मा समेत 3 अन्य को 6 माह कैद की सजा सुनाई है.
विमल चुडास्मा 922 मतों से जीते
कांग्रेस के गिर सोमनाथ विधायक विमल चुडास्मा ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 922 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. विमल चुडास्मा ने बीजेपी के मानसिंह परमार को हराया था. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 182 में से सिर्फ 17 सीटें मिली थीं, जिनमें से एक गिर सोमनाथ की भी सीट है.
राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा आरोप, अडानी के लिए नियमों में बदलाव, गौतम और PM के बीच क्या रिश्ता?
Advertisement