अहमदाबाद: अदाणी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है. विपक्षी दल कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही है. गुजरात में भी कांग्रेस की ओर से जमकर विरोध किया गया. बीते दिनों कांग्रेस ने अदाणी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया था. कांग्रेस ने आज गुजरात के वडोदरा में विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच सयाजीगंज पुलिस ने विरोध कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत 10 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित गुजरात के प्रमुख शहरों में अदाणी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने की वजह से इतनी बड़ी धोखाधड़ी हुई है और इस मामले को लेकर पीएम मोदी को सामने आकर बयान देना चाहिए.
उधर अदाणी मामले को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही कल 7 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अप्रैल में हो सकती है रद्द की गई जूनियर क्लर्क की परीक्षा, तैयारी शुरू करने का आह्वान
Advertisement