गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले सात और सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में लौटे इंद्रनील राजगुरु को राजकोट पूर्वी सीट से टिकट दिया गया है. गुजरात कांग्रेस ने रापर, वढवान, राजकोट पूर्व, धारी, नांदोद (एसटी), नवसारी, गणदेवी (एसटी) सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात कांग्रेस ने सात सीटों के लिए टिकटों की घोषणा
गुजरात कांग्रेस ने रापर से बचुभाई अरेठिया को, वडवान सीट से तरुण गढ़वी को, राजकोट पूर्व सीट से इंद्रनील राजगुरु को, धारी सीट से डॉ. कीर्ति बोरिसागर, नांदोद (एसटी) सीट से हरेश वसावा, नवसारी सीट से दीपक बारोथ, गणदेवी (एसटी) सीट पर शंकर पटेल के स्थान पर अशोक भाई लल्लूभाई पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.
कल देर रात जारी की थी दूसरी लिस्ट
कांग्रेस ने कल आधी रात को चुपचाप अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस ने 4 नवंबर को पहली सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जबकि दूसरी सूची में 46 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. गौरतलब है कि कल बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. दिल्ली में पिछले दो दिनों से मंथन के बाद बीजेपी ने 10 नवंबर की सुबह 160 उम्मीदवारों की सूची का भी ऐलान किया था.
सौराष्ट्र-कच्छ से 29 उम्मीदवारों की घोषणा
टिकट आवंटन के दूसरे दौर में कांग्रेस ने जिन 46 नामों की घोषणा की है, उनमें से 29 उम्मीदवार सौराष्ट्र-कच्छ से हैं. कांग्रेस ने अपने 17 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए रिपीट किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने दूसरी बार हारे हुए उम्मीदवार पर भी भरोसा जताया है.
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- पूरी तरह से अस्वीकार्य और गलत फैसला
Advertisement