गुजरात की विवादित टिकटॉक स्टार कीर्ति पटेल एक बार फिर विवादों में है. जूनागढ़ के भेंसान में कीर्ति पटेल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. कीर्ति पटेल व उसके साथियों पर युवक को धमकाने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. कीर्ति पटेल ने आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी के भतीजे को गाली-गलौज और धमकी भी दी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.
Advertisement
Advertisement
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक कीर्ति पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जूनागढ़ के भेंसान निवासी जमन भयानी को पीटने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उसके बाद ये विवादित स्टार अपने साथियों के साथ जमन भयानी को पीटने भेसान पहुंच गई थी. जहां पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इससे पहले कीर्ति पटेल कुछ कर पाती कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कीर्ति पटेल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने उसके पास से दो कार भी बरामद की है.
बताया जाता है कि कीर्ति पटेल ने जिस जमन भयानी को धमकी दी थी और उसके साथ मारपीट करने पहुंची थी वह आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी का भतीजा है. विधानसभा चुनाव में जूनागढ़ की विसावदर सीट से भूपत भयानी जीते है. कीर्ति पटेल द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए धमकी भरे वीडियो में उसने कहा कि भूपत भयानी के भतीजे ने उनकी बहन के खिलाफ अपशब्द बोले हैं. तो मैं भेंसन जा रही हूं. अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार भूपत भयानी होंगे.
कीर्ति पटेल पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है
सूरत और अहमदाबाद के सैटेलाइट थाने में सोशल मीडिया स्टार कीर्ति पटेल नामक इस लड़की के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं. अहमदाबाद के वस्त्रापुर थाने में कीर्ति पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. वस्त्रापुर पुलिस ने कीर्ति पटेल व भरत भरवाड़ के खिलाफ वस्त्रापुर की युवती को धमकाने व सेटेलाइट एरिया में मारपीट करने और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ अश्लील मैसेज व फोटो फैलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल करेंगे वडोदरा का दौरा, गुजरात के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन
Advertisement