अहमदाबाद: होली के त्योहार से पहले गुजरात में एक बार फिर खतरे की घंटी बजी है. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 68 हो गई है.
Advertisement
Advertisement
पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद से सबसे ज्यादा 13, राजकोट से 3, भावनगर-वड़ोदरा-सूरत से 1-1 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में मार्च के पांच दिनों में कोरोना के 59 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 36 केस अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं. राज्य में फिलहाल 68 सक्रिय मामले हैं जबकि 1 मरीज वेंटिलेटर पर है.
वर्तमान में अहमदाबाद में 40, वडोदरा में 9, राजकोट में 5, अमरेली में 3, सूरत-गांधीनगर-मेहसाना-भावनगर में 2-2, मोरबी-साबरकांठा में 1-1 मामले हैं. एक हफ्ते पहले यानी 28 फरवरी को यहां कोरोना के कुल 17 एक्टिव केस थे. इस तरह एक हफ्ते में एक्टिव केस चार गुना बढ़ गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अब वायरल फीवर वायरस की वजह से कई लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है और इस वजह से कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो रही है. इतना ही नहीं दोहरे सीजन की वजह से लोग सर्दी खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं.
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मोदी, ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ देखेंगे टेस्ट मैच, कर सकते हैं कमेंट्री
Advertisement