गांधीनगर: पिछले कुछ समय से राज्य में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों के मरिजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 90 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 22 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 1154 को कोरोना टीका भी लगाया गया है.
Advertisement
Advertisement
कोरोना मरीजों की कुल संख्या की बात करें तो राज्य में 336 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जबकि 331 मरीजों की हालत स्थिर है. कोरोना की शुरुआत से अब तक 12,66,781 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 11,047 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.
कोरोना मामले को लेकर जिला व निगम की बात करें तो सबसे ज्यादा 49 मामले अहमदाबाद नगर निगम में दर्ज किए गए हैं. जबकि 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 136 लोगों को टीका लगाया गया है. इसके बाद मेहसाणा में 10 मामले सामने आए हैं. राजकोट निगम में 8 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत नगर निगम में 6 मामले दर्ज किए गए हैं. साबरकांठा और वडोदरा में 5-5 नए मामले सामने आए हैं. पोरबंदर और राजकोट में दो-दो और अमरेली, भरूच और वलसाड में एक-एक कोरोना के नए मामले में बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं.
अमृता फडणवीस ने डिजाइनर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
Advertisement