गांधीनगर: गुजरात में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 30 नए मामले सामने आए. जबकि सूरत में एक मरीज की मौत भी हुई है. राज्य में लंबे अरसे के बाद किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. सूरत के कपोदरा इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय महिला को 4 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार की सुबह महिला की मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement
उनके परिवार के 7 सदस्यों और संपर्क में आए 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उल्लेखनीय है कि देश में एच3एन2 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सूरत में मरने वाली महिला को लेकर एच3एन2 की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सैंपल गांधीनगर भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा. चिंताजनक बात यह है कि एच3एन2 वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से हरियाणा में एक और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इसके साथ ही शहर में पिछले दो दिनों में कोरोना के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक 86 वर्षीय महिला को को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के साथ 3 दिन से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इतना ही नहीं सूरत की एक अन्य 52 वर्षीय महिला को 3 दिन से बुखार और खांसी थी. उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में 6 मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं. जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या आधिकारिक तौर पर 136 बताई गई है. इसके साथ ही राज्य में 2 मरीजों की हालत गंभीर है और उनका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. अहमदाबाद शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अहमदाबाद में फिलहाल कोरोना के 79 मामले सक्रिय हैं.
अहमदाबाद में लगातार बढ़ रहे सर्दी-खांसी के मामले, डॉक्टरों ने सावधान रहने की दी सलाह
Advertisement