गांधीनगर: गुजरात में कोरोना मामलों के दैनिक आंकड़े खतरनाक तरीके से बढ़ रहे हैं. 21 मार्च को 176 मामले सामने आने के बाद बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 200 के पार हो गए हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में यानी कल 22 मार्च को 247 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं मेहसाणा में पिछले कुछ दिनों के दौरान 2 मरीजों की जान जा चुकी है. कल कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा 124 संक्रमित अकेले अहमदाबाद शहर से आए हैं. इसके अलावा सूरत जिले में 23, राजकोट जिले में 24, वड़ोदरा जिले में 9, अमरेली जिले में 19 और मोरबी जिले में 17 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
गुजरात में दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 1064 हो गए हैं. 6 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
पिछले 24 घंटे में 98 मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 99.05 प्रतिशत हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना से 11,049 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement