अहमदाबाद: फरवरी का महीना खत्म होने वाला है. इस बीच अगले हफ्ते से गर्मी का पारा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को पता ही नहीं चल रहा है कि डबल सीजन के चलते गर्मी से बचना है या फिर सर्दी से, मौसम विभाग निकट भविष्य में गर्मी बढ़ने के आसार जता रहा है. फिलहाल बादल छाए रहने से तापमान कम बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
देश में 15 मार्च के आसपास का तापमान फरवरी माह में ही देखने को मिल रहा है. फरवरी महीने में ही गुजरात समेत राजस्थान, दिल्ली में पारा लगातार चढ़ रहा है. इस साल गर्मी के सीजन में भारत एशिया का हॉटस्पॉट बन जाएगा इसकी संभावना जताई जा रही है. भीषण गर्मी से पहले इसका ट्रेलर सामने आ रहा है.
गुजरात में 22 तारीख को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अमरेली और वलसाड में पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि, अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. बादल छाए रहने के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी की तीव्रता कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है.
अहमदाबाद से ज्यादा गर्म रहा गांधीनगर
अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि गांधीनगर में यह आंकड़ा 37 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान भी गांधीनगर में 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कांडला (बंदरगाह), राजकोट, महुवा, वल्लभ विद्यानगर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 17 फरवरी को भुज का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया यह पिछले 7 सालों में सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी का अहसास कम होगा. लेकिन इसके बाद सप्ताह के अंत में तापमान में और इजाफा होने की भी संभावना जताई जा रही है. हवा का पैटर्न भी बदलेगा और इसका असर मौसम पर पड़ेगा. गुजराता में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से अभी से कुछ जिलों में घातक गर्मी शुरू हो गई है.
दिल्ली से जयपुर जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा गया, प्लेन के पास धरना पर बैठे कांग्रेसी नेता
Advertisement