गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 1621 महिला उम्मीदवारों में से महिलाओं का अनुपात 138 था. इनमें से 16 महिला प्रत्याशी जीतने में सफल रही हैं. जिनमें भाजपा की 15 और कांग्रेस की 1 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 13 महिला उम्मीदवार निर्वाचित हुई थीं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 17 महिला उम्मीदवारों को, कांग्रेस ने 13 को, आम आदमी पार्टी ने 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जबकि 55 महिलाओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थीं. बीजेपी की 15 महिला उम्मीदवार, कांग्रेस की 1 महिला उम्मीदवार को कामयाबी मिली है. लेकिन ‘आप’ की एक भी महिला उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सकी है.
कांग्रेस से जीतने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार बनासकांठा की वाव सीट से गेनीबेन ठाकोर हैं. महिला उम्मीदवारों में राजकोट वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रही डॉ. दर्शिता शाह ने सबसे ज्यादा 1.05 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं कुल 9 महिला उम्मीदवारों ने 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
बीजेपी ने बनाया सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही बीजेपी ने गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. बीजेपी ने 1985 में कांग्रेस के 149 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नरेंद्र मोदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में सबसे अधिक 127 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. अब दो दशकों के बाद भूपेंद्र पटेल ने भाजपा के लिए सबसे अधिक सीटें जीती हैं.
राजस्थान: जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 4 की मौत, 60 से ज्यादा घायल
Advertisement