गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची की घोषणा की है जिसमें हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पाटिदार अनामत आंदोलन के नेता अल्पेश कथिरिया भी चुनाव लड़ेंगे. अल्पेश कथिरिया को सूरत के वराछा रोड से जबकि धार्मिक मालवीय ओलपाड सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी की 11वीं लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी ने अपनी 11वीं सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने गांधीधाम, दांता, पालनपुर, कांकरेज, राधनपुर, मोडासा, राजकोट पूर्व, राजकोट पश्चिम, कुतियाना, बोटाद, ओलपाड और वराछा रोड सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
अल्पेश कथिरिया और धार्मिक मालवीय लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी ने सूरत की वराछा रोड सीट से पास नेता अल्पेश कथिरिया को मैदान में उतारा है, जबकि धार्मिक मालवीय को ओलपाड सीट से मैदान में उतारा गया है. इससे पहले उम्मीद जताई जा रही है थी कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया बोटाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन अब आप ने इस सीट से उमेश मकवाना को टिकट दिया है. पार्टी गोपाल इटालिया के लिए सेफ सीट की तलाश कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने 151 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 151 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. इसुदान गढ़वी के नेतृत्व में आप गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ट्विटर से कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद मस्क ने कहा- ‘वापस आ जाओ’
Advertisement