गांधीनगर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है. एआईएमआईएम ने वडगाम से कल्पेश सुंढिया को, सिद्धपुर से अब्बास नोडसोला और अहमदाबाद की वेजलपुर सीट से मकतमपुरा वोर्ड की मौजूदा महिला पार्षद जैनब शेख को चुनावी मैदान में उतारा है.
Advertisement
Advertisement
AIMIM का एक और हिंदू उम्मीदवार
AIMIM ने अब तक 182 में से 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वडगाम की आरक्षित सीट पर कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी, भाजपा के मणिभाई वाघेला और आम आदमी पार्टी के दलपत भाटिया के खिलाफ ओवैसी ने कल्पेश सुंढिया को मैदान में उतारा हैं. कल्पेश ओवैसी की पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए दूसरे हिंदू उम्मीदवार हैं. इससे पहले दानिलिमडा आरक्षित सीट पर कौशिका परमार को उतारा गया था.
दलित-मुस्लिम वोट हासिल करने की कोशिश
असदुद्दीन ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम और दलित वोटों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. एआईएमआईएम ने 2021 में हुए नगर निगम चुनाव में 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. मई 2022 से ओवैसी लगातार गुजरात के दौरे पर हैं. ओवैसी की पार्टी गुजरात में 40 से 45 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. ओवैसी के एंट्री से गुजरात कांग्रेस को भारी नुकसान की संभावना है क्योंकि कई मुस्लिम बहुल इलाके में ओवैसी उम्मीदवार खड़ाकर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
अमित शाह की मौजूदगी में सीएम भूपेंद्र पटेल ने दाखिल किया नामांकन, 3 किमी का भव्य रोड शो
Advertisement