गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची कल देर रात जारी कर दी है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. अमीबेन याज्ञनिक को भाजपा के गढ़ घाटलोडिया से टिकट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस ने 35 सीटों पर चुने नए चेहरे
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में चल रही है. कांग्रेस ने आलाकमान समेत प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन के बाद शुक्रवार देर रात 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. महुवा से पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को टिकट दिया गया है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. जसदन सीट से विधायक भोला गोहिल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा डिसा, खेरालू, कडी, हिम्मतनगर, गांधीधाम, अंजार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. कांग्रेस ने अभी तक 139 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस द्वारा घोषित सूची में एससी सीटों के लिए पांच और एसटी सीटों के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में सात महिलाओं को टिकट भी दिया गया है.
कांग्रेस की ओर से घोषित पहली सूची में दक्षिण गुजरात की सबसे ज्यादा 13, मध्य गुजरात की 10, सौराष्ट्र की 8, उत्तर गुजरात की 6, अहमदाबाद की 4 और कच्छ की 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement