गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दावा किया है कि उनके तीन उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा जाएंगे. केजरीवाल ने यह दावा लिखित में किया है.
Advertisement
Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने कागज पर लिखकर दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और वराछा से अल्पेश कथीरिया चुनाव जीत रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब केजरीवाल अपने तीन उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे थे तो एक पत्रकार ने कहा कि आप यह दावा लिखित में दें. उसके बाद केजरीवाल ने कागज पर लिखकर यह दावा किया है. राज्य के चुनाव नतीजों पर केजरीवाल ने लिखा, गोपाल इटालिया भारी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी भारी अंतर से जीत रहे हैं. इसके अलावा अल्पेश कथीरिया भी वराछा विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो वह महंगाई पर लगाम लगाने और आवश्यक वस्तुओं के कीमतों में जारी वृद्धि पर लगाम लगाएगी. केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं से सिफारिश की कि वे अपने परिवार के बाकी सदस्यों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए राजी करें. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट देने से हर महिला को मुफ्त और अच्छे इलाज के अलावा हर महीने एक हजार रुपये और मुफ्त बिजली मिलेगी.
केजरीवाल ने कहा- महिलाओं को महंगाई का दंश इसलिए झेलना पड़ता है, क्योंकि उन्हें घर चलाना होता है. आम आदमी पार्टी को वोट देने से मिलेगी महंगाई से निजात, बिजली बिल जीरो और निजी स्कूलों की फीस में कमी की जाएगी. दिल्ली में सात साल हो गए, हमने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी, गुजरात में भी हम निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं देंगे.
#राजकाज: चार जिलों का चुनावी समीकरण: वाघानी-धनानी को कड़ी चुनौती, कुतियाना की लड़ाई सबसे दिलचस्प
Advertisement