अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के मतगणना में अब कुछ दिन ही बाकी है. प्रचार के लिए समय भी काफी कम है. जिसे लेकर बीजेपी ने मास्टर प्लान बनाया है. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी 25 रैलियां कर 125 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद, सूरत समेत शहरी इलाकों में रोड शो भी करेंगे. बीजेपी के चुनाव प्रचार की अगुवाई पीएम मोदी खुद करेंगे.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी गुजरात में करीब 25 रैलियां कर 150 सीटों को कवर करेंगे. इन रैलियों की तारीखों को पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात आएंगे.
बीजेपी ने पीएम मोदी के लिए कुछ ही दिनों में 150 सीटों पर प्रचार करने की योजना बनाई है. इसके अलावा स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नेताओं की फौज मैदान में उतारने वाली है. पीएम मोदी के अलावा 10 से ज्यादा केंद्रीय नेता गुजरात में प्रचार करेंगे. हिमाचल में आज मतदान हो रहा है उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात का दौरा कर 20 से ज्यादा चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव भी गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. देवेंद्र फडणवीस भी गुजरात में प्रचार के लिए आने वाले हैं.
क्या भाजपा अल्पेश ठाकोर को कलोल से देगी टिकट? राधनपुर-गांधीनगर में हो चुका है विरोध
Advertisement