गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत का श्रेय भले ही भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हों, लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बता दिया है कि इस जीत का श्रेय किसे मिलना चाहिए. पीएम मोदी ने आज संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान गुजरात की जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को दिया.
Advertisement
Advertisement
भाजपा सांसदों ने बुधवार को गुजरात में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. इस शीतकालीन सत्र में भाजपा संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को भी सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बड़ी जीत का श्रेय सीआर पाटिल को दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि PM ने कहा है कि अगर किसी को श्रेय देना है तो गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, जेपी नड्डा और गुजरात के भाजपा के कार्यकर्ता को देना है. PM का कहना है कि हम कार्यकर्ता के बल पर किस तरह चुनाव जीत सकते है इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है.
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और मुझे श्रेय दिया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है. जो आज तक के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. इस जीत के साथ बीजेपी ने माधव सिंह सोलंकी के 149 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
गुजरात में बेमौसम बारिश, कृषि मंत्री ने किसानों के नुकसान के सर्वे का दिया आदेश
Advertisement