गांधीनगर: गुजरात सरकार ने बीते दिनों अचानक जंत्री दर में 100 फीसदी वृद्धि कर दी थी. जिसकी वजह से बिल्डर और लोग नाराज हो गए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जंत्री दरों में की गई बढ़ोतरी को 15 अप्रैल से लागू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने यह फैसला प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर और आम जनता के व्यापक हित में लिया है. राज्य में 4 फरवरी को घोषित जंत्री दर वृद्धि के कार्यान्वयन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसे दो माह बाद यानी 15 अप्रैल से लागू कर दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
समय बढ़ाने से क्या होगा फायदा?
मकानों की खरीदारी बढ़ने की संभावना
घर खरीदने वालों, बेचने वालों को राहत मिलेगी, बिल्डर्स को भी फायदा होगा
15 अप्रैल से पहले दस्तावेज करने पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं लगेगा
बिल्डरों और ग्राहकों के बीच होने वाला तकरार खत्म हो जाएगा
जिन मकानों का रजिस्ट्रेशन पेंडिंग है उन्हें समय मिलेगा
लोग पुराने जंत्री रेट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे
अब नई कीमत के साथ नई डील की जाएगी, ताकि कोई कंफ्यूजन न रहे
स्टांप ड्यूटी और जीएसटी दरों में लागू वृद्धि से राहत
इस फैसले से कई लोगों को फायदा होगा: ऋषिकेश पटेल
जंत्री लागू करने की तारीख बढ़ाने के मुद्दे पर गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लोगों के व्यापक हित में लिया गया है. बिल्डर्स एसोसिएशन ने कई बार अभ्यावेदन दिया था. इस फैसले से कई लोगों को काफी फायदा होगा.
गौरतलब है कि गुजरात सरकार 2011 के बाद अचानक जंत्री के दाम में 100 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. गुजरात सरकार के राजस्व विभाग ने शनिवार 4 फरवरी शाम 7 बजे के बाद अचानक एक अधिसूचना जारी कर इस वृद्धि को रविवार 5 फरवरी से लागू कर दिया था. गुजरात सरकार ने रातों-रात राज्य में जंत्री दरों को दोगुना कर दिया था. सरकार के इस फैसले से लोगों और बिल्डर लॉबी में गुस्से का माहौल दिख रहा था. जिसके बाद अब सरकार ने इसे फिलहाल के लिए रोक दिया है.
अडानी विवाद पर निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा- भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं
Advertisement