अहमदाबाद: गुजरात मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर बना हुआ है. गर्मी को लेकर ऐसा लगता ही नहीं है कि अभी फरवरी का महीना चल रहा है. इस बार फरवरी में ही पारा मार्च के जैसा चढ़ा हुआ है. इस बीच भुज का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया यह पिछले 7 सालों में सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज किया गया.
Advertisement
Advertisement
मार्च तक डबल सीजन का होगा अनुभव
इन दिनों गुजरात में दोहरे मौसम का अनुभव कर रहा है. दो दिन बाद दोपहर में पारा बढ़ने की संभावना है, जिससे गुजरात में गर्मी बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मार्च तक दोहरा मौसम रहेगा. यानी आपको सुबह और रात में ठंडक महसूस होगी, वहीं गर्मी झुलसा देनी वाली गर्मी लगेगी. मार्च तक दोहरा मौसम बना रहेगा. दोहरे मौसम की वजह से लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं.
अंबालाल पटेल की भविष्यवाणी
कुछ दिनों पहले अंबालाल पटेल ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल गर्मी लोगों को झुलसा देगी. मार्च की शुरुआत में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं मार्च के महीने में प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि 25 से 26 मार्च के दौरान समुद्री तट पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है. लेकिन गर्मी ने जैसे रंग दिखाया है उससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गुजरात के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 के पास पहुंच सकती है.
अधिकांश शहरों में उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण दोहरा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज अहमदाबाद में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी होने के साथ 38 या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया जा सकता है. कल अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा भुज का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उत्तर-पूर्वी ठंडी हवाओं के कारण अहमदाबाद सहित अधिकांश शहरों में दोहरे मौसम का अनुभव होगा.
उद्धव करें आत्मचिंतन, आपने बालासाहब के विचारों बेच कर धनुष बाण गिरवी रख दिया था: एकनाथ शिंदे
Advertisement